भिण्ड, 26 सितम्बर। नगर परिषद मौ द्वारा स्वच्छता पखवाडा अंतर्गत स्वछता ही सेवा-2024 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक विभिन्न गतिविधि आयोजित की गईं। जिसमें शालाओं एवं विद्यालयों में छात्रों के साथ स्वच्छता संवाद का आयोजन किया गया। नगर के प्रकाश पब्लिक स्कूल वार्ड क्र.13, ग्लोबल इंटर कॉलेज मौ, सन्मति पब्लिक स्कूल मौ एवं शा. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मौ में स्वछता संवाद कर स्वछता की शपथ दिलाई एवं स्वच्छता के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया गया। विद्यार्थियों द्वारा नगर को स्वच्छ बनाने हेतु नारे लगाए गए, उक्त गतिविधि मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नेतृत्व में अध्यापकों के सहयोग के साथ पूर्ण की गई। इन गतिविधि में सीएमओ महेश पुरोहित, धीरज श्रीवास्तव, रामनिवास यादव, गजेन्द्र यादव, स्वछता प्रभारी आमिर खान, सहायक सफाई दरोगा पवन कुमार, पंकज यादव एवं समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।