जिले में आयुष विभाग द्वारा मनाया जा रहा है पोषण पखवाडा

-समस्त आयुष संस्थाओं में किया जा रहा है विशेष शिविरों का आयोजन

भिण्ड, 25 सितम्बर। मप्र शासन आयुष विभाग से प्राप्त निर्देशों के पालन में एवं कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन तथा जिला आयुष अधिकारी डॉ. नीलम कुशवाह के नेतृत्व में भिण्ड जिले में आयुष विभाग द्वारा पोषण पखवाडा माह सितंबर 2024 मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिले की समस्त आयुष संस्थाओं में गर्भवती महिलाओं, किशोरी बालिकाओं एवं कुपोषित, मध्यम कुपोषित और कमजोर बच्चों के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में आयुष चिकित्सा अधिकारियों द्वारा विभिन्न परीक्षण कर उनके लिए बल्य औषधीयों जैसे अश्वगंधा, शतावरी, सुपुष्ठि योग, अश्वगंधारिष्ट, लोहासव, बला तेल आदि का वितरण किया जा रहा है तथा स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए आयुर्वेदिक दिनचर्या, ऋतुचर्या, दैनिक खान पान, योग आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है।