भिण्ड, 25 सितम्बर। नगर परिषद आलमपुर के कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत बुधवार की दोपहर में रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों के द्वारा जागरुकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी के क्रम में आलमपुर नगर परिषद कर्मचारियों द्वारा सहभागिता कर स्वच्छता जागरुकता का संदेश दिया गया तथा स्वच्छता की शपथ ग्रहण कर लहार को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लहार एसडीएम विजय यादव मौजूद रहे।
इस मौके पर एसडीएम विजय यादव ने कहा कि स्वच्छता हमारे दैनिक जीवन की एक महत्वपूर्ण अंग है। सभी लोग अपने आस-पास के वातावरण को सदैव स्वच्छ रखें, हमारे आस-पास साफ-सफाई रहेगी तो हम और सभी लोग स्वस्थ रहेंगे। आम लोगों के सहयोग से इस दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की यह 10वीं वर्षगांठ है और ऐसे समय में सामूहिक प्रयासों से नए मील पत्थर हासिल करने की प्रतिबद्धता को दोहराना महत्वपूर्ण है।
इस मौके पर तहसीलदार राजकुमार नागौरिया, असवार नायब तहसीलदार जगन कुशवाह, नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा, सीएमओ प्रमोद बरुआ, थाना प्रभारी अनीता मिश्रा, पटवारी संजीव जाटव, पटवारी दीपक सालोदिया, सचिन भदौरिया, संतोष परिहार, महेन्द्र सविता, ज्योति सोनी, सलामत खान, रानू तिवारी, बाला मिर्जा, विवेक डागौरिया समेत समस्त नगर परिषद कर्मचारी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।