एसडीएम ने शिक्षा व्यवस्था एवं आंगनबाडी केन्द्रों को लेकर जताई नाराजगी

– लहार एसडीएम ने आलमपुर नगर परिषद में की जनसुनवाई

भिण्ड, 25 सितम्बर। लहार एसडीएम विजय यादव ने नवाचार करते हुए प्रत्येक मंगलवार को तहसील में जगह-जगह जाकर जनसुनवाई करने का निर्णय लिया है। जिसके तहत एसडीएम ने मंगलवार को आलमपुर नगर परिषद कार्यालय में जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान एसडीएम को 45 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 15 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया एवं शेष आवेदनों पर कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई के दौरान सबसे ज्यादा आवेदन आवास योजना और पेंशन को लेकर प्राप्त हुए, जिन पर एसडीएम ने सर्वे कर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश नगर परिषद सीएमओ को दिए हैं। वहीं जनसुनवाई के दौरान राजस्व, सफाई व्यवस्था, अतिक्रमण एवं खाद्यान्न को लेकर भी आवेदन प्राप्त हुए, जिन पर शीघ्र कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए गए।

जनसुनवाई के दौरान एसडीएम ने शासकीय विद्यालयों में गिरते हुए शिक्षा के स्तर और आंगनबाडी केन्द्रों में फैली अनियमितताओं को लेकर खासी नाराजगी व्यक्त की और मौके पर ही महिला बाल विकास के परियोजना अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों को जल्द से जल्द व्यवस्थायें दुरुस्त करने के लिए कहा। जनसुनवाई के दौरान ही नगर परिषद के पार्षदों ने गौशाला निर्माण के लिए भी एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जनसुनवाई के दौरान राजस्व, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा, सिंचाई, जल संसाधन, उच्च शिक्षा समेत लगभग समस्त विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे। शासकीय स्कूल आपदा की स्थिति में एसडीएम विजय यादव ने शासकीय विद्यालयों में पसरी अव्यवस्थाओं और लचर शिक्षा व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि लहार तहसील के शासकीय विद्यालयों में शिक्षा की बहुत ही बुरी हालत है। यहां बच्चों की पढाई व्यवस्था आपदा में है, जिसे बचाना बहुत ही आवश्यक हो गया है। इस दौरान तहसीलदार राजकुमार नागौरिया, असवार नायब तहसीलदार जगन कुशवाह, आलमपुर नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा, नायब तहसीलदार सुरेन्द्र राजौरिया, परियाजना अधिकारी अजय देव, थाना प्रभारी अनीता मिश्रा, सीएमओ प्रमोद बरुआ, आरआई केपी बघेल, पशु चिकित्सक डॉ. दिलीप गुप्ता समेत अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

इनका कहना है-

लोगों की समस्याओं का जल्द समाधान करने के लिए ये पहल शुरू की गई है। लोगों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। लापरवाहों पर कार्रवाई की जाएगी।
विजय यादव, एसडीएम लहार