गोहद नपा ने किया श्रमदान, सीएमओ ने लोगों से की स्वच्छ शहर बनाने की अपील

भिण्ड, 25 सितम्बर। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत बुधवार को नगर पालिका परिषद ने श्रमदान किया। जिसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रीतम मांझी ने स्थानीय नागरिकों से नगर को स्वच्छता में प्रथम बनाने की अपील की। कार्यक्रम गोलंबर तिराहे पर स्थित सर्वोदय स्कूल में रखा गया। यह अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से दो अक्टूबर गांधी जयंजी तक आयोजित किया जाएगा। इस अभियान में वार्ड पार्षद, विधायक प्रतिनिधि, नगर पालिका कर्मचारी तथा आमजनों ने शामिल होकर उसे सफल बनाया। अभियान के दौरान बच्चों को सूखे व गीले कचरे के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने स्वक्षता की शपथ ली। इस अवसर पर मुख्य नपा अधिकारी प्रीतम मांझी, नपा अध्यक्ष मंजू जगदीश माहौर, उपाध्यक्ष सुनील कांकर एवं पार्षद उपस्थित रहे।