आलमपुर कॉलेज एवं शिशु मन्दिर में मना रासेयो का स्थापना दिवस

भिण्ड, 25 सितम्बर। शासकीय महाविद्यालय आलमपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जनभागीदारी समिति अध्यक्ष कल्याण सिंह कौरव मौजूद रहे। जबकि अन्य अतिथि के रूप में प्रभारी प्राचार्य प्रो. भगवान सिंह निरंजन, राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ. अब्दुल इशाक शेख, प्रो. डॉ. मंदाकिनी शर्मा आदि उपस्थित थे। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के अवसर पर अतिथियों द्वारा उदबोधन दिया गया। कार्यक्रम के दौरान निकेता रजक, संतोषी कौरव, नैंसी महाजन, अंजलि प्रजापति इत्यादि छात्राओं ने सुंदर गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में डॉ. आदित्य दीवोलिया डॉ. शिवेन्द्र मणि शुक्ला, प्रो. नीरज यादव, अनूप उदेनिया, संजय नायक, आनंद चौधरी, ग्याप्रसाद कुशवाहा, अमित कौरव, मनोज गुप्ता, लाखन कौरव, ऋषि त्रिवेदी आदि उपस्थित थे। अंत में एनएनएस प्रभारी डॉ. अब्दुल इशाक शेख ने सभी का आभार व्यक्त किया।
वहीं सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आलमपुर में विद्यालय के भैया-बहनों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया। जिसमें विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार मकडारिया एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी संजय कुमार नांगल, प्रमोद सहरिया, अजय श्रीवास्तव, मंगेश शर्मा, सुनील कुमार उपाध्याय, केदार कौरव, आत्माराम रजक, उत्तम रजक, राहुल शर्मा, जितेन्द्र राठौर, उपमा दीदी, मानसी दीदी, मीनाक्षी दीदी सहित विद्यालय के भैया-बहनें उपस्थित थीं।