-लव जिहाद की साजिश से जोडकर देखा जा रहा अध्याय, कंटेंट बदलने की मांग
भिण्ड, 23 सितम्बर। एनसीईआरटी की कक्षा तीन की पर्यावरण विषय की किताब के 17वें अध्याय को विवादित बताते हुए परशुराम सेना ने मुख्यमंत्री से लेकर एनसीईआरटी के डायरेक्टर, शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव तक शिकायत भेजी है। इस अध्याय में एक पोस्टकार्ड छपा है। जिसमें रीना नाम की लडकी के द्वारा अहमद नामक दोस्त को पत्र लिखना दर्शाया गया है। इसी पर पूरा विवाद है। आरोप है कि देश में लव जिहाद के प्रकरण बढ रहे हैं। इसके बाद भी रीना नामक हिन्दू लडकी के द्वारा अहमद नामक गैर हिन्दू लडके को चिट्ठी लिखने का कंटेंट अध्याय में षड्यंत्र के तहत डाला गया है। जो कि हिन्दू लडकियों के मन में गैर हिन्दू लडकों से दोस्ती करने का बीज बोए जाने की साजिश है।
परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा ने कहा कि मैंने उच्च स्तर पर जो शिकायत की है, उसमें मैंने सुझाव दिया है कि उक्त अध्याय में रीना नाम की बच्ची से अहमद नाम के दोस्त के लिए चिट्ठी लिखवाया जाना दर्शाया गया, जबकि यह चिट्ठी वह अपने उस पिता को लिखती दर्शाई गई होती, जो कि भारतीय सेना में बॉर्डर पर देश की सुरक्षा में तैनात होता। इससे बच्चियों के मन में बेटी और पिता का प्रेमभाव जाग्रत होता, साथ ही एक सैनिक के प्रति सम्मान का भाव उत्पन्न होता, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि रीना नामक इस काल्पनिक किरदार से यह चिट्टी उसकी नानी, मामी, मौसी, बुआ के लिए भी लिखवाई जा सकती थी, लेकिन जानबूझकर गैर हिन्दू लडके के लिए चिट्ठी लिखवाने का कंटेंट इस अध्याय में डाला गया।
परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस पर सीएम को पत्र लिखकर इस मामले से अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि सीएम से मांग की गई है कि इस अध्याय से विवादित कंटेंट को हटाकर पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए और मामले की जांच कर इस तरह का षड्यंत्र रचने वाले दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।