अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर महासभा के तत्वावधान में युवाओं की राष्ट्र निर्माण में भूमिका विषय पर परिचर्चा आयोजित
भिण्ड, 18 अक्टूबर। गुर्जर भवन गोहद में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर महासभा के तत्वावधान में गुर्जर दशा एवं दिशा पर एक परिचर्चा आयोजित की गई, जिसमें गुर्जर समाज के युवाओं की राष्ट्र निर्माण में भूमिका को लेकर विचार मंथन एवं व्याख्यान दिए गए। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल डॉ. देवानंद गुर्जर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी मजबूत सिंह बाबूजी डांग ने की। गुर्जर महासभा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष कमांडो मुकेश गुर्जर, मप्र की प्रदेशाध्यक्ष डॉ. प्रतिभा गुर्जर, बसुंधरा राजे कृषि विश्वविद्यालय के ईसी मेंबर चतुर सिंह गुर्जर, एशियाड मेडलिस्ट सूबेदार मेजर श्याम सिंह गुर्जर, एडवोकेट गब्बर सिंह गुर्जर, रणवीर सिंह गुर्जर, कैप्टन विष्णु सिंह, हरिमोहन सिंह, नाथूसिंह गुर्जर, सरपंच जहेन्द्र सिंह एवं सूबेदार सुघर सिंह गुर्जर मंचासीन रहे।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. उदय सिंह गुर्जर ने कार्यक्रम की संक्षिप्त भूमिका प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि कर्नल देवानंद गुर्जर ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण के महायज्ञ में युवा अपनी महती भूमिका निभाएं। इसके लिए शिक्षित होना बेहद जरूरी है। पढ़ेगा समाज तो बढ़ेगा समाज। शिक्षित होकर ही हम घर, परिवार, समाज और राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दे सकते हैं। इसिलए हमें सामाजिक कुरीतियों से दूर रहकर शिक्षा पर विशेष ध्यान देना है। गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज की मूर्तियों को लेकर ग्वालियर अंचल में फैलाए जा रहे भ्रम के बारे में स्पष्ट करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यथार्थ और सच्चाई को कभी दबाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित शिक्षक धीरज सिंह गुर्जर ने कहा कि शिक्षा के द्वारा ही सामाजिक उन्नति और सार्वभौमिक विकास संभव है। महिलाएं भी पढ़ लिखकर सामाजिक विकास में अपनी महती भूमिका निभाएं। हमे योग्य बनकर सामाजिक सौहार्द और समरसता के साथ विकास की मुख्य धारा से जुडऩा है। एडवोकेट गब्बर सिंह, डॉ. प्रतिभा गुर्जर तथा अन्य लोगों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। संचालन विश्वनाथ सिंह कंसाना ने तथा आभार प्रदर्शन एडवोकेट महेश गुर्जर ने किया।
इस मौके पर समाज की उत्कृष्ट प्रतिभाओं नवनियुक्त उच्च माध्यमिक शिक्षक बृजभान सिंह गुर्जर, अनामिका गुर्जर, रीता गुर्जर और शत्रुघ्न गुर्जर को शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्रीमती प्रमिला अशोक सिंह गुर्जर, कप्तान सिंह सीहोर, बीआरसीसी देवेन्द्र सिंह गुर्जर, सर्जन सिंह, दशरथ कंसाना, एडवोकेट सुरेश सिंह, शिक्षक राजेन्द्र सिंह, सत्यभान सिंह, चौधरी नरेन्द्र सिंह, शिव सिंह गुर्जर, रामबरन सिंह, धर्मेन्द्र सिंह सहित समाज की महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे।