नगर पालिका लहार के कर्मचारियों की हडताल खत्म

-विधायक प्रतिनिधि ने माला पहनाकर हडताल खत्म कराई

भिण्ड, 07 सितम्बर। नगर पालिका लहार में पदस्थ कर्मचारियों की हडताल समाप्त हो गई। कर्मचारी लगातार दो से तीन दिन पूर्व से हडताल पर थे और जिसकी वजह से नगर में पानी और साफ सफाई की व्यवस्था खराब होती नजर आ रही थी। जिसकी फिक्र के तहत लहार विधायक अम्बरीश शर्मा ने कर्मचारियों से बात कर, उनकी मांगों के बारे में जाना और उनकी जायज मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया।
इस मामले में नगर पालिका सीएमओ रमाशंकर शर्मा से बात की और अपने विधायक प्रतिनिधि मण्डल अध्यक्ष सुभाष अग्निहोत्री को भेजकर हडताल कर रहे कर्मचारियों को उनकी मांग मानने का आश्वासन दिया और उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर हडताल कर रहे कर्मचारियों द्वारा तुरंत हडताल खत्म कर दी गई। मौके पर लहार विधायक के प्रतिनिधि के रूप में संजीव चौधरी एवं सदस्यता अभियान के प्रभारी भी मौजूद रहे।