शिक्षक भाइयों ने दलित के साथ की मारपीट, मामला दर्ज

भिण्ड, 07 सितम्बर। जिले के लहार कस्बे में देर रात दो शिक्षक भाइयों ने मिलकर एक दलित के साथ मारपीट कर दी, जिसके बाद पीडि़त ने लहार थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 126(2), 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी दिनेश कुमार पुत्र जगराम जाटव उम्र 48 साल निवासी ग्राम बिरखड़ी थाना रौन ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात्रि में वह बुलेरो वाहन से उपेन्द्र त्यागी रौन की पार्टी लेकर असवार जा रहा था, तभी महाराणा प्रताप चौराहा लहार के पास रास्ते के गड्ढे में भरे बारिश के पानी से गाड़ी निकली तो बगल से निकल रहे मोटर साइकिल पर सवार संतोष और छुटकन पुत्रगण उदयवीर निवासी लहार पर पानी के छींटे पड़ गए, उन्होंने मेरी बुलेरो के आगे मोटर साइकिल खड़ी करके रोककर मुझे उतारा और गालियां देने लगे। मैंने उनसे क्षमा मांगी और कहा कि हम दीगर नहीं हैं, बिडख़री के जाटव हैं गलती हो गई क्षमा कर दो। इस पर उन्होंने मुझे जातिसूचक गालियां देते हुए संतोष ने बंदूक के बट से मेरे सिर में मारा और छुटकन ने बेल्ट से मारपीट की। जिसकी वजह से सिर, पीठ एवं गले में चोट आई है, उसके बाद मैंने थाने में रिपोर्ट की और पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया।
फोटो 07 बीएचडी-01