विरगवांरानी पंचायत के वार्ड एक में मतदान दिवस 11 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित

भिण्ड, 07 सितम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन भिण्ड संजीव श्रीवास्तव ने जनपद पंचायत अटेर की ग्राम पंचायत विरगवांरानी के वार्ड क्र.एक में मतदान दिवस 11 सितंबर बुधवार को एक दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन भिण्ड संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि मप्र राज्य निर्वाचन आयोग का पत्र द्वारा पंचायत के उपनिर्वाचन 2024 हेतु निर्वाचन संपन्न होना है। संबंधित पंचायतों एवं निर्वाचन क्षेत्रों में निवास करने वाले शासकीय/ अद्र्ध शासकीय/ शासकीय निगमों के कर्मचारियों/ अधिकारियों को सामान्य अवकाश तथा पराक्राम्य लिखित अधिनियम (निगोशिएबल इंस्ट्रमेंटस एक्ट) 1881 (1881 का क्र.26) की धारा 25 के अंतर्गत मतदान के दिन जिलों के संबंधित क्षेत्रों में एक दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इसलिए जनपद पंचायत अटेर की ग्राम पंचायत विरगवांरानी के वार्ड क्र.एक में मतदान दिवस 11 सितंबर बुधवार को एक दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है।