भिण्ड, 06 सितम्बर। दबोह थाने में एक विवाहित युवती ने अपने ससुरालीजनों पर दहेज प्रताडना का आरोप लगाया है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर चार लोगों के विरुद्ध धारा 85, 296, 351(2) ,3(5) बीएनएस, 3/4 मप्र दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया प्रीति कौरव पुत्री अजमेर सिंह उम्र 24 साल निवासी झांसी, हाल निवासी ग्राम अंधियारी नं.दो (मायका) ने पुलिस को बताया कि दहेज की मांग को लेकर उसके ससुरालीजनों ने गत एक मई से लेकर 13 जुलाई 2024 तक प्रताडित किया। उन्होंने फरियादिया को जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने फरियादिया के ससुरालीजन अनुराग सिंह कौरव, प्रभादेवी, जगत सिंह, आराधना कौरव निवासी झांसी उप्र के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।