मारपीट के विभिन्न मामलों में आठ आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

भिण्ड, 06 सितम्बर। जिले के मेहगांव एवं ऊमरी थाना क्षेत्र में गाली गलौज, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी के अलग-अलग मामले सामने आए हैं। पुलिस ने फरियादियों की रिपोट पर कुल आठ आरोपियों के विरुद्ध धारा 115(2), 296, 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को मेहगांव थाना पुलिस को फरियादी आनंद पुत्र रनवीर सिंह यादव उम्र 21 साल निवास ग्राम पखौजिया थाना मौ जिला भिण्ड ने बताया कि इंडियन पेट्रोल पंप के पास बरहद में उसकी जेब से पर्स गुम हो गया। जब पास में खडे दो अज्ञात लोगों से उसने पूछा तो वे गाली गलौज करने लगे। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। वहीं फरियादिया राधा पत्नी सूरज नरवरिया उम्र 25 साल निवासी इन्द्रानगर खैरियातोर ने पुलिस को बताया कि दूध लेने की बात पर से आरोपीगण अंगूरी बाई पत्नी दयाल जाटव, दयाराम जाटव, सौरभ पुत्र दयाराम जाटव निवासीगण इन्द्रानगर खैरियातोर ने गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना कर दिया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। इधर ऊमरी थाना पुलिस को फरियादिया सुशमा देवी पत्नी जोगेन्द्र सिंह राजावत उम्र 48 साल निवासी ग्राम लहरोली ने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते आरोपीगण राजासिंह राजावत, बेबीदेवी एवं भीमसिंह घर में गाली गलौज किया। जब फरियादिया ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली।