भिण्ड, 02 सितम्बर। मिहोना थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम लेन का पुरा में कुछ लोगों ने युवक की मारपीट कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार उपेन्द्र पाल पुत्र छोटेलाल बघेल उम्र 35 साल निवासी वार्ड क्र.15 लहार ने पुलिस को सूचना दी कि रविवार की सुबह ग्राम लेनकापुरा में बलवंत के घर के सामने कुछ लोगों ने उसके भाई जीतू उर्फ जितेन्द्र बघेल उम्र 29 साल की मारपीट कर दी, जिससे उसे गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है।