भिण्ड, 02 सितम्बर। मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत तीन माह पूर्व सडक दुर्घटना हुई युवक की मौत के मामले में पुलिस ने मर्ग जांच पर से फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध धारा 106ए बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी आलोक सिंह निवासी ग्राम तुकेडा ने पुलिस को बताया कि गत सात जून को गुरीखा चौराहे मालनपुर पर किसी अज्ञात वाहन ने उसके भाई आशुतोष सिंह को टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग जांच के बाद फरियादी की रिपोर्ट पर वाहन क्र. एम.पी.07 सी.डी.1313 के चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।