दुर्घटनाओं दो बच्चों सहित पांच लोग घायल, मामले दर्ज

भिण्ड, 30 अगस्त। जिले के गोरमी, मेहगांव, अमायन एवं दबोह थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो बच्चों सहित पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार गोरमी थाना पुलिस को फरियादी रामकेश पुत्र श्रीकृष्ण लोधी उम्र 45 साल निवासी परोसीपुरा पोरसा मुरैना ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर में वह अपनी मोटर साइकिल क्र. एम.पी.06 एम.टी.7130 सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी एसबीआई तिराहे के पास सामने से आ रही मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.के.7464 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसकी बाईक में टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। उसे उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर मेहगांव थाना पुलिस को फरियादी कृष्णा शर्मा पुत्र भागीरथ शर्मा उम्र 27 साल निवासी ग्राम गढी ने बताया कि बुधवार को वह अपने बच्चों को लेकर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास भिण्ड-ग्वालियर रोड पर खडा था, तभी सेंट्रो कार क्र. एम.पी.07 सी.जी.7739 का चालक कार को तेजी व लापरवाही से चलाकर लाया और बच्चों में टक्कर मार दी, जिससे दोनों बच्चे घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 281, 125ए बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
उधर अमायन थाना पुलिस को फरियादी गोविन्द पुत्र रामसिंह कुशवाह उम्र 40 साल निवासी ग्राम अंधियाराखुर्द ने बताया कि गत 24 जुलाई को वह अपनी मोटर साइकिल क्र. एम.पी.07 जेड.के.2175 पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी अंधियारी चौराहे पर अज्ञात चार पहिया वाहन के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसकी बाईक में टक्कर मार दी थी, जिससे वह घायल हो गया था, उसका उपचार स्थानीय अस्पताल में चल रहा था। उपचार पूर्ण होने के पश्चात पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 281, 125(ए), 125(बी) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। दबोह थाना पुलिस को फरियादी लालमन दुबे पुत्र शादीलाल उम्र 59 साल निवासी ग्राम देवरीकलां ने बताया कि गत 11 मई को वह अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी मुरावली बस स्टैण्ड पर सामने आ रही प्लेटिना मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.एस.0975 के चालक ने उसकी बाईक में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार पूर्ण होने के उपचार पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी बाईक चालक के विरुद्ध धारा 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।