भिण्ड, 30 अगस्त। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत गोरमी तिराहे से अज्ञात चोर मोटर साइकिल चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी मलखान पुत्र रामअवतार नरवरिया उम्र 35 साल निवासी ग्राम मदनपुरा बरोही ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की दोपहर में वह अपने किसी काम से मेहगांव आया था, जहां उसने अपनी प्लेटीना मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.एस.3834 गुड्डू तोमर के क्लीनिक के बाहर गोरमी तिराहे पर खडी कर दी और अपना काम निपटाने चला गया। जब वह बापिस लौटा तो उसकी वाईक नहीं मिली, जिसे कोई अज्ञात चोर ले जा चुका था।