खाद लूटने वालों पर एफआईआर दर्ज नहीं करने पर फूफ थाना प्रभारी निलंबित

भिण्ड, 14 अक्टूबर। फूफ थाना क्षेत्र के सराया गांव में खाद लूटने के मामले में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देश के बाद भी आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध नहीं करने के मामले में उप निरीक्षक अनीता गुर्जर प्रभारी थाना फूफ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय जारी आदेश 14 अक्टूबर 2021 के मुताबिक नौ अक्टूबर की रात प्राथमिक कृषि शाखा सहकारी संस्था मर्यादित सराया के गोदाम से खाद लूटने की घटना घटित होने के संबंध में डायल 100 एफआरव्ही-19 को सूचना प्राप्त हुई थी, जो घटना स्थल पर गई तथा आवेदक रघुवीर सिंह सेल्समैन प्राथमिक कृषि सहकारी संस्था सराया द्वारा थाना फूफ पर आवेदन पत्र भी दिया गया था। परंतु उप निरीक्षक अनीता गुर्जर प्रभारी थाना फूफ द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। उपरोक्त घटना के संबंध पुलिस अधीक्षक द्वारा दूरभाष पर उप निरीक्षक अनीता गुर्जर प्रभारी थाना फूफ को इस प्रकरण में एफआईआर तत्काल दर्ज की जाकर सूचित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। बाबजूद इसके उप निरीक्षक अनीता गुर्जर द्वारा तत्संबंध में आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई, जो कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही उदासीनता एवं निर्देशों की अव्हेलना का परिचायक होने पर एसपी द्वारा प्रभारी थाना फूफ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर उन्हें पुलिस लाइन अटेच कर दिया गया है। साथ ही इस संबंध में प्राथमिक जांच भी आदेशित की गई है। एसडीओपी अटेर को निर्देश दिए हैं कि प्राथमिक जांच दो दिवस के अंदर पूर्ण कर दस्तावेजों सहित प्रतिवेदन पुलिस अधीक्षक को प्रस्तुत किया जाए।