न्यायालय के आदेश पर चार आरोपियों के विरुद्ध डकैती का प्रकरण दर्ज

भिण्ड, 17 अगस्त। मौ थाना पुलिस ने डकैती के मामले में न्यायालय के आदेश अनुसार फरियादी की रिपोर्ट पर चार आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 392, 395, 323, 506 आईपीसी, 11/13 एमपीडीके एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार राजीव पुत्र गोविन्द सिंह कुशवाह उम्र 36 साल निवासी वार्ड क्र.12 कस्बा मौ ने न्यायालय गोहद में परिवाद पेश किया कि गत 16 मार्च को जल्लू धर्मकांटा पर आरोपीगण संजय, मोहन यादव पुत्रगण ग्यासीराम यादव निवासी वार्ड क्र.दो लुहारपुरा मौ एवं दो अज्ञात आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिस पर से न्यायालय ने उक्त धाराओं में अपराध पंजीबद्ध करने हेतु मौ पुलिस को निर्देशित किया है।