भिण्ड, 14 अगस्त। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत दबोह नगर में संचालित जिया टेलेंट युनिवर्स स्कूल ने 250 फिट के तिंरगे झण्डे के साथ विशाल तिंरगा यात्रा निकाली। स्कूल द्वारा यह तिरंगा यात्रा डीजे ढोल नगाडों के साथ निकाली गई। जिसमें जिया टेलेंट युनिवर्स स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और भारत माता की जय के जयकारे लगाए। साथ ही लोगों को हर घर तिरंगा अभियान में अपनी सहभागिता निभाने के लिए प्रेरित किया गया। यह विशाल तिरंगा यात्रा जिया टेलेंट युनिवर्स स्कूल से शुरू होकर चौक मोहल्ला पहुंची, उसके बाद झण्डा चौक होते हुए मुख्य मार्ग कोंच रोड होते हुए पुन: स्कूल परिसर में समापन किया गया। जिया टेलेंट युनिवर्स के संचालक शहनवाज खान ने बताया कि तिरंगा झण्डा हम सभी देशवासियों की आन-बान-शान है और इसका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के छात्रों ने अपनी अपनी सहभागिता निभाई। साथ ही संचालक शहनवाज खान ने छात्रों से अपने-अपने घरों पर 15 अगस्त पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।