– एसडीएम लहर की नल-जल योजना की समीक्षा
भिण्ड, 14 अगस्त। एसडीएम लहार विजय यादव ने बुधवार को जल संसाधन विभाग के अंतर्गत क्रियान्वित होने वाली जल जीवन मिशन की विस्तृत समीक्षा बैठक की। जिसमें लगभग 24 ठेकेदार उपस्थित रहे।
एसडीएम विजय यादव ने बताया कि जब उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र का निरीक्षण किया उसे दौरान कुछ गांव में जहां जल जीवन मिशन का कार्य चल रहा था सडकों के किनारे जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत पाइप लाइन डालने के बाद में सडकों को दोबारा बेहतर तरीके से मिट्टी डालकर बंद नहीं किया गया था, जिसकी वजह से ग्रामीणों को निकलने में परेशानी होती है एवं कई जगहों पर यह सडक दुर्घटना का भी कारण बनती हैं। इसलिए सभी ठेकेदारों को निर्देशित किया गया कि वह योजना के अंतर्गत सडकों की खुदाई करने के उपरांत उन्हें पुन: वापस बेहतर स्थिति में करेंगे, यदि ऐसा नहीं किया तो नियम अनुसार प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
जल जीवन मिशन में योजनाओं को पूर्ण होने का समय नौ माह का था लेकिन कई ग्राम अभी भी प्यासे
यहां बताना आवश्यक होगा की अधिकतर योजनाएं 2023 से प्रारंभ हुई हैं परंतु विभिन्न कारणों के चलते कई ग्रामों में योजनाओं का कार्य अभी भी पूर्ण नहीं हो पाया है। कुल योजनाओं की संख्या 204 है, जिनमें से प्रगतिरत 112 हैं, जबकि अप्रारंभ 26 हैं एवं पूर्ण योजनाएं 26 हैं, चालू योजनाएं 22 हैं।
कुछ योजनाएं भूमि एवं विद्युत विभाग संबंधी समस्याओं की वजह से नहीं हो पा रही प्रारंभ
जब एसडीएम ने पीएचई विभाग के अधिकारियों से उन योजनाओं का कारण जानना चाहा कि जहां कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है, तो अधिकारियों ने बताया कि कुछ जगहों पर बोर करने को लेकर एवं ओवरहेड टैंक बनाने को लेकर एवं कुछ स्थानों पर विद्युत विभाग की थ्री फेस एवं विद्युत लाइन समस्या की वजह से कार्य प्रारंभ नहीं हो पा रहा है। जिस पर एसडीएम ने पीएचई अधिकारी सगर को निर्देशित किया कि वह ऐसे समस्त स्थलों की जानकारी बनाकर दें ताकि उन स्थानों पर एक सप्ताह के भीतर विवाद का निपटारण कर जल जीवन मिशन योजना को पटरी पर लाने का कार्य किया जा सके।
प्रत्येक परियोजना को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूर्ण करें
एसडीएम ने सभी ठेकेदारों को स्पष्ट रूप में निर्देशित किया कि वह गुणवत्तापूर्ण तरीके से पाइपलाइन को बिछाएंगे एवं घर-घर तक टोटी पहुंचने का कार्य करेंगे। तीन माह की अवधि में गुणवत्तापूर्ण ट्रायल के उपरांत नियम अनुसार पंचायत को हैण्ड ओवर करेंगे। मैं स्वयं आकर जांच करुंगा, जरूरत पडी तो खुदवा कर देखूंगा। बैठक में पीएचई एसडीओ भूपेश सगर, उपयंत्री दीपक शाक्य, एसडीओ पीडब्ल्यूडी पीके दुबे, विद्युत विभाग से एई निरंजन सनोदिया उपस्थित रहे।