– विद्यालय परिसर में किया पौधारोपण
भिण्ड, 14 अगस्त। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत अहिंसा नशामुक्ति केन्द्र मालनपुर द्वारा आरके मेमोरियल स्कूल में समस्त छात्रों और स्टाफ को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई तथा विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। जिसमें लगभग 100 छात्र-छात्राओं और शैक्षणिक स्टाफ ने भाग लिया।
संस्था के डॉ. वेद परमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इसको जड से खत्म किया जा सकता है, अगर युवा शक्ति एकजुट होकर नशामुक्ति की मुहिम में अपना सहयोग प्रदान करे, इसलिए आप सब अपने आस-पास घर मोहल्ले में जो भी नशा करता हैं उनको नशा मुक्त होने का संदेश प्रदान करो तथा नशा मुक्ति केन्द्र तक पहुंचाओ। जिससे उन्हें सफल उपचार मिल सके और वह नशा मुक्त होकर अच्छा जीवन यापन कर सके। संस्था के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार ने सभी बच्चों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई तथा विद्यालय के स्टाफ और मेधावी छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम कर स्वास्थ्य शरीर और स्वस्थ पर्यावरण का संदेश दिया। इस अवसर पर संस्था सचिव दीपेश श्रीवास्तव, कम्पाउण्डर वेद परमार, काउंसलर राज प्रजापति, विकास शर्मा के अलावा विद्यालय के प्राचार्य बृजमोहन शर्मा, पूरन माहौर, प्रीति, प्रिया, सपना, छाया तथा समस्त बच्चे उपस्थित रहे।