भिण्ड, 14 अगस्त। जिले में रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए विशेष जांच अभियान अंतर्गत नापतौल अधिकारी श्रीमती निधी श्रीवास्तव द्वारा 12 से 14 अगस्त तक गोहद, मेहगांव, फूफ, दबोह व भिण्ड में मिठाई विक्रेताओं की जांच की गई तथा गिर्राज मिष्ठान भण्डार, अग्रवाल मिष्ठान भण्डार, आदर्श मिष्ठान भण्डार, जोधपुर मिष्ठान भण्डार, न्यू जोधपुर मिष्ठान भण्डार का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई साथ ही सभी मिठाई विक्रेताओं को मिठाई की तौल करते समय डिब्बे का वजन पृथक से करने के लिए भी निर्देशित किया गया।