फ्यूचर स्किल के बिना भविष्य नहीं है : राजीव शर्मा

– बाबा जनकराम पुस्तकालय में युवाओं के लिए कार्यशाला आयोजित

भिण्ड, 14 अगस्त। आज का युग सुविधाओं की दृष्टि से स्वर्णिम युग है, परंतु इस युग के अपने संघर्ष हैं। पहले के मनुष्य को जीवन जीने के लिए ही संघर्ष करना होता था पर आज अच्छा जीवन जीने के लिए संसाधनों का होना बहुत आवश्यक है। संसाधन उपलब्ध भी हैं पर उनकी निरंतरता के लिए जीवन में रोजगार की बहुत आवश्यकता होती है। हर युवा को सरकारी नौकरी मिलना संभव नहीं है। यह अच्छी बात है कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करें पर इसके साथ-साथ हमारे पास अपने जीवन के लिए वैकल्पिक योजना भी होना आवश्यक है। यह उदगार मानव संसाधन विशेषज्ञ और मोटिवेशनल स्पीकर राजीव शर्मा ने बाबा जनकराम पुस्तकालय में युवाओं के लिए आयोजित कार्यशाला में व्यक्त किए।
युवाओं को प्लान बी के बारे में संबोधित करते हुए राजीव शर्मा ने कहा कि आज के युग में राइट जॉब के लिए राइट स्किल होना बहुत आवश्यक है। इसके लिए अब बहुत प्रकार के विश्वविद्यालय और महाविद्यालय हैं जिनमें 10वीं और 12वीं के बाद 15 दिन से लेकर दो साल तक के कोर्स करके रोजगार प्राप्त किया जा सकता है। आज के दौर में इंडस्ट्री की मांग अलग प्रकार की हो गई है। इसलिए युवाओं को अपनी योग्यता और क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए ऑफिस ऑटोमेशन, वेब डिजाइनिंग, ऑडियो प्रोडक्शन, जूनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर, प्रोग्रामिंग विद पाइथन, एथिकल हैकर, ग्राफिक डिजाइनिंग, ड्राइंग एण्ड डिजिटल आर्ट, सी लैंग्वेज, 2डी ऑटो सीआईडी, टीचर ट्रेनिंग, गाइड लाइन एण्ड काउंसलिंग, योग एजुकेशन, स्पोर्ट कोचिंग, फूड एण्ड न्यूट्रिशन, स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन, ऑटोमोबाइल इंडस्टरीज, डिजाइनिंग, जीएसटी अकाउंटेंसी, टैली प्राइम, एनीमेशन, बीएफएक्स, गेमिंग, कॉमिक्स जैसे स्किल डेवलपमेंट वाले कोर्स करके जीवन में आगे बढऩा चाहिए।
कार्यशाला में एमआईटीएस ग्वालियर के पूर्व प्रवक्ता प्रशांत पचौरी ने ब्लॉक चैन टेक्नोलॉजी और आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन प्रणाम भिण्ड के संयोजक डॉ. मनोज जैन ने किया।