भिण्ड, 14 अगस्त। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआधाम धाम में बुधवार को श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत रामदास महाराज के सानिध्य में तिरंगा रैली निकाली गई। जो ग्राम में घूम कर सभी ने वंदे मातरम एवं भारत माता की जय के नारे लगाए। इस मौके पर सरपंच दर्शन सिंह गुर्जर, सचिव अशोक पाराशर, मन्दिर प्रवक्ता जलज त्रिपाठी, गिर्राज थापक, कुंअरराज सिंह गुर्जर, कार्तिक तिवारी सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।