विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मौन रखकर दी श्रद्धांजलि

भिण्ड, 14 अगस्त। भारत के विभाजन के दौरान जिन परिवारों के सदस्यों को प्राण न्यौछावर करने पडे, उन परिवारों को नमन करते हुए ऐसे लोगों की स्मृति में बुधवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया। त्रासदी के दौरान प्राणोत्सर्ग करने वाले लोगों की याद में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दो मिनट की मौन श्रद्धांजली अर्पित की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर लक्ष्मीकांत पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शिवांगी अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों ने श्रद्धांजली अर्पित की।

कलेक्टर ने दो कर्मचारियों की वेतनवृद्धि रोकी

भिण्ड। कलेक्टर ने राजस्व कार्य में लापरवाही बरतने पर दो कर्मचारियों की वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश जारी किए। जारी आदेश अनुसार सहायक ग्रेड-तीन (प्रवाचक) वृत अटेर अशोक अर्गल एवं सहायक ग्रेड-तीन (प्रवाचक) वृत सुरपुरा रामदत्त सिंह हरिऔध की एक-एक वेतनवृद्धि असंचई प्रभाव से रोकी गई है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि तहसील अटेर अंतर्गत अशोक अर्गल सहायक ग्रेड-तीन (प्रवाचक) वृत अटेर एवं रामदत्त सिंह हरिऔध सहायक ग्रेड-तीन (प्रवाचक) वृत्त सुरपुरा द्वारा सीमांकन आवेदनों को बिना आरसीएमएस पर दर्ज किए सीधे राजस्व निरीक्षकों को सौंपे जाने के कारण एक-एक वेतनवृद्धि असंचई प्रभाव से रोकी जाती है।