अस्तित्व ही पहचान फाउण्डेशन ने किया पौधारोपण

भिण्ड, 14 अगस्त। इंडस सैनिक स्कूल भिण्ड में ‘एक पेड मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया गया। जिसमें बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया गया।
स्कूल के प्राचार्य विनय कुशवाह ने बच्चों को पर्यावरण के महत्व के बारे में बताया एवं बच्चों को शपथ दिलाई कि वह अपने जन्म दिन पर एक पौधा अवश्य लगाएं। कार्यक्रम में एनजीओ अध्यक्षा श्रीमती आरती सिंह, सचिव मोहन सिंह, सहसचिव आरती, कोशाध्यक्ष हितेन्द्र, उपाध्यक्ष राधा, सुमन देवी, संगम, साधना, जावेद, शिवेन्द्र, मोनू, कपिल, अनुज एवं सभी सदस्य उपस्थित हुए।