सीएमओ गोरमी को जिला शहरी विकास अभिकरण में किया संलग्न

– मुख्य नगर पालिका अधिकारी मौ को सौंपा गया प्रभार

भिण्ड, 09 अगस्त। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने गोरमी में दीवार गिरने से हुए हादसे में मुख्य नगर पालिका अधिकारी गोरमी रामप्रकाश जगनेरिया को जिला शहरी विकास अभिकरण में संलग्न किया है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी का प्रभार अपने कार्य के साथ-साथ महेश पुरोहित मुख्य नगर पालिका अधिकारी मौ को सौंपा गया।

कलेक्टर ने मौजा लारौल पटवारी को किया निलंबित

भिण्ड। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मौजा लारौल पटवारी अर्चना आजाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कलेक्टर ने तहसील रौन के मौजा लारौल पटवारी अर्चना आजाद को राजस्व अभिलेख में अपने पति का नाम फर्जी रूप से दर्ज करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।