प्रति सप्ताह गुरुवार को आयोजित होगा शालेय टीकाकरण दिवस

-पांचवीं एवं 11वीं कक्षा के बालक-बालिकाओं को डीपीटी/टीडी टीके दिए जाएंगे

भिण्ड, 09 अगस्त। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह ने बताया कि बच्चे देश का भविष्य हैं। उनको पूर्ण प्रतिरक्षित कर जानलेवा बीमारियों से मुक्त रखना, हम सबकी संयुक्त जिम्मेदारी है। भिण्ड जिले ने हमेशा जन-भागीदारी से टीकाकरण अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर देश में अगुवाई की है। इसी श्रृंखला में नई पहल के तहत प्रदेश की समस्त शासकीय शालाओं में प्रति सप्ताह गुरुवार शालेय टीकाकरण दिवस आयोजित होगा। इसमें पांचवी एवं 11वी कक्षा के बालक-बालिकाओं को डीपीटी/ टीसी टीके दिए जाएंगे।
शालेय टीकाकरण दिवस अगस्त में आठ, 22 एवं 29 तारीखों में, माह सितंबर में 12, 19 एवं 26 तारीख में तथा माह अक्टूबर में तीन, 10 एवं 24 तारीखों में टीकाकरण कार्य संपन्न किया जाएगा। भारत शासन द्वारा अब यूविन पोर्टल पर भी टीडी 10 एवं टीडी-18 की एंट्री प्रारंभ की गई है किन्तु इस हेतु प्रत्येक हितग्राही पर अपना आधार नंबर होना अनिवार्य है, इसके अतिरिक्त कोई अन्य पहचान आईडी मान्य नहीं होगी। समस्त अभिभावकों-पालकों से मेरी अपील है कि जिस प्रकार पोलियो उन्मूलन को जन आंदोजन बनाकर आप सभी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, उसी प्रकार आईए हम सभी मिलकर भय-भ्रांति मुक्त वातावरण में शत-प्रतिशत बच्चों को टीकाकृत कर प्रदेश को डिप्थीरिया मुक्त बनाएं।