भिण्ड, 09 अगस्त। मप्र विद्युत मण्डल पेंशनर एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। जिसमें लंबित मांगों पर चर्चा हुई। प्रदेश विद्युत मण्डल एसोसिएशन शाखा गोहद की मासिक बैठक खिडकिया मोहल्ला संकट मोचन हनुमान मन्दिर गोहद में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता उदयसिंह तोमर द्वारा की गई।
बैठक में जिन बिन्दुओं पर विचार व्यक्त कर विभाग से पूर्ण करने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। उनमें कर्मचारियों को बढा हुआ चार प्रतिशत मंहगाई भत्ता जनवरी 2024 से प्रदाय किया जाए, पेंशनर तथा परिवार को चिकित्सा सुविधा दी जाए। सातवें वेतन आयोग का 24 माह का ऐरियर भुगतान किया जाए। 75 वर्ष पूरे होने पर 15 प्रतिशत एवं 79 वर्ष पूरे होने पर 20 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन का लाभ दिया जाए। छतीसगढ राज्य की सहमति की धारा 49(6) को समाप्त किया जाए। इन सभी चर्चा की गई। बैठक में मथुरा प्रसाद श्रीवास्तव, श्रीलाल राठौर, मुन्नालाल शर्मा, कामता प्रसाद कटेरिया, विश्राम सिंह, हरीराम, रमेश रजक, ओमप्रकाश, हरिकिशन, रामरतन, प्रभूदयाल एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।