भिण्ड, 07 अगस्त। शासकीय महाविद्यालय मौ के परिसर में विद्यावन योजनांतर्गत वन विभाग मौ और महाविद्यालय की टीम द्वारा पौधारोपण किया गया। ‘एक पेड मां के नाम’ कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य अतिथि वन परिक्षेत्राधिकारी बसंत शर्मा, विशिष्ट अतिथि नीरज शर्मा और अखिलेश राठौर मुख्य रूप से शामिल रहे। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. विकास कुमार ने ‘एक पेड मां के नाम’ कार्यक्रम का पर्यावरण जागरुकता के संदर्भ में विशेष महत्व के बारे में विस्तृत रूप से समझाया है।
डॉ. विकास कुमार ने कहा कि प्रकृति का संवद्र्धन प्रत्येक भारतीय का मौलिक कर्तव्य है, यह दायित्व शिक्षितों के कन्धों पर अधिक है। आज धरती की हरियाली को बचाना हम सब के लिए एक चुनौती है, जिससे उभरने के लिए हममें से हरेक को एक पेड जरूर लगाना चाहिए। पेड हमारे जीवन हैं, हमारी सांसें हैं। सांसें बची रहे, इसके लिए जरूरी यह है कि मां के नाम पर धरती माता पर पेड खूब लगाएं। इसे वसुंधरा कहना तभी सार्थक होगा। जीवन और हरियाली बढाना हमारे लिए सबसे जरूरी है।
मुख्य अतिथि बसंत शर्मा ने कहा कि धरती की हरियाली को बचाना हमारे जीवन के लिए भी जरूरी है। हम एक पेड अवश्य लगाएं और उसकी रक्षा भी करें। अखिलेश राठौर ने विद्यार्थियों को ऐसी आदतें विकसित करने के लिए कहा जो पर्यावरण के अनुकूल हों। कार्यक्रम के सभी सहयोगी संस्थाओं और उनके प्रतिनिधियों का आभार डॉ. देशराज सिंह ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. कुमार, डॉ. अमित कुमार दुबे, डॉ. देशराज सिंह और अमन चौधरी उपस्थित रहे तथा लव गुर्जर, आशीष शिवहरे, शिवम यादव, सौरभ यादव, ब्रजेश जाटव, सुभाष जाटव, राघवेन्द्र विकास यादव, शिवानी राठौर, संगम, रजनी, खुशी, उमरा, निदा इत्यादि ने भी भाग लिया।