-सर्वोदय आश्रम हमीरापुरा में पर्यावरण संगाष्ठी एवं पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड, 07 अगस्त। सर्वोदय संत लल्लूदद्दा जनसेवा समिति के तत्वावधान में ‘एक पेड मां के नाम’ अभियान के तहत अटेर जनपद के ग्राम हमीरापुरा स्थित सर्वोदय आश्रम में फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ व स्वस्थ रखने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर आश्रम परिसर में आयोजित पर्यावरण संगोष्ठी के दौरान संस्था संचिव पहलवान सिंह भदौरिया ने कहा कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए हम सबका यह कर्तव्य है कि हम अपने आस-पास अधिक से अधिक पौधों को रोपित करें तथा रोपित पौधों की सुरक्षा एवं उनके बडे हो जाने तक नियमित रूप से जल संचय की व्यवस्था भी सुनिश्चित करनी चाहिए, जिससे पौधे विकसित होकर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन में सहायक सिद्ध हो सकें।
पूर्व प्राचार्य सुभाष बौहरे ने कहा कि पर्यावरण को बेहतर बनाने में वृक्ष और पौधे मदद करते हैं। ये हवा को शुद्ध, पानी को संरक्षित व जलवायु नियंत्रण में मदद करते हैं इसलिए पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए कम से कम एक पौधे अवश्य लगाएं एवं उसकी देखभाल भी करें। कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारी श्रीनारायण शर्मा, राजबहादुर यादव, कप्तान सिंह, रामसिंह, राजाराम सिंह, विजय राम शर्मा, मुरली सिंह, राघवेन्द्र सिंह, गुड्डू सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।