श्मशान तक रास्ता न होने के कारण घर के बाहर किया दाह संस्कार

भिण्ड, 06 अगस्त। गोहद विकास खण्ड की ग्राम पंचायत एण्डोरी के ग्राम मनोहरपुरा से मामला सामने आया है जहां गांव के श्मशान तक पहुंचने का रास्ता न होने से अपने पिता की मृत्यु हो जाने पर घर के बाहर ही अंतिम संस्कार करना पडा है।
मृतक के पुत्र नारायन माहौर ने बताया कि बुजुर्ग पिता चंद्रभान की मृत्यु बीमारी के चलते हो गई थी, गांव में श्मशान तो वना है लेकिन कोई रास्ता जाने का नहीं बना है, खेतों के मेढ से निकलना पडता है। क्षेत्र में हो रही वर्षा से खेतों में भी पानी भरा है। जिससे घर के सामने ही अंतिम संस्कार मजबूरी में करना पडा है। वहीं बारिश के चलते ऊपर पॉलीथिन, टीन शेड लगाकर मुश्किल से मृतक का अंतिम संस्कार करना पडा है। सरकार विकास के कितने भी दावे करे लेकिन वस्तुस्थिति कुछ और ही कहती है। क्या यही शासन का आदर्श गांव का सपना है।

इनका कहना है-

अधिक वर्षा के कारण रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया है। सडक का प्रोपजल बनाकर शासन को भेज देते हैं, जल्द ही नए रास्ते का निर्माण हो जाएगा।
पराग जैन, एसडीएम गोहद