भिण्ड, 06 अगस्त। लहार अतिथि शिक्षक संघ ने अतिथि शिक्षक महापंचायत में की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए मंगलवार दोपहर मजिस्ट्रेट की उपाधि से विभूषित कांक्सी सरकार हनुमानजी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में अतिथि शिक्षक संघ ने कहा है कि दो सितंबर 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से अतिथि शिक्षकों की महापंचायत में जो घोषणाएं की गई थी। वह अब तक पूरी नहीं की गई हैं, उनको जल्द ही पूरा किया जाए। अतिथि शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष संजीव पाराशर ने बताया कि अतिथि महापंचायत में तत्कालीन मुख्यमंत्री चौहान की ओर से विभागीय परीक्षा लेकर अतिथि शिक्षकों को नियमित करने के साथ ही पूरे एक साल के अनुबंध की घोषणा की गई थी। इसके अलावा शिक्षक भर्ती में 25 की जगह 50 फीसदी आरक्षण व अधिकतम 20 बोनस अंक देने की घोषणा भी की गयी थी, लेकिन अब तक किसी भी घोषणा पर अमल नहीं किया गया है। अतिथि शिक्षकों ने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो आगामी दो सितंबर को अतिथि शिक्षक संघ की ओर से काला दिवस मनाया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में कप्तान सिंह कौरव, जितेन्द्र सिंह चौहान, कौशलेन्द्र सिंह राजावत, संजीव श्रीवास्तव, नरेन्द्र राठौर, अरविन्द कौरव, अमित गुप्ता, मोनू राठौर, मोहर सिंह राठौड, कृष्ण प्रताप, विवेक कौरव, अवध राठौर, हरीमोहन चौरसिया, भारत विश्वकर्मा, गोविन्द सिंह बघेल, रवि सविता, प्रदीप नागल सहित अन्य अतिथि शिक्षक मौजूद रहे।