भिण्ड, 23 जुलाई। मेहगांव थाना प्रभारी आशुतोष शर्मा का स्थानांतरण रौन में होने पर वरिष्ठ नागरिक एवं मेहगांव थाने के स्टाफ द्वारा फूल माला एवं मिठाइ खिलाकर आशुतोष शर्मा को शुभकामनाएं दी। इस दौरान मेहगांव एसडीओपी संजय कोच्छा सहित अन्य कर्मचारी भी शामिल हुए। इस मौके पर अशोक तिवारी, रामप्रसाद, सतेन्द्र शर्मा, रायसिंह गुर्जर, दिनेश मुदगल, अवधेश गुर्जर, जलज त्रिपाठी, महेश चौधरी, छोटू शुक्ला, अमन शुक्ला सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।