गुरू हमें अज्ञानता के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाते हैं

भिण्ड, 23 जुलाई। मालनपुर क्षेत्र के समीप संचालित शिवाजी पब्लिक स्कूल में गुरू पूर्णिमा के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्कूल संचालक एवं समाजसेवी दिनेश सिंह परिहार ने सभी शिक्षकों और छात्रों के साथ मां सरस्वती और गुरू वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस दौरान गुरू-शिष्य नाटक की प्रस्तुति के साथ-साथ कई सांस्कृतिक गीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में सभी छात्रों ने शिक्षक (गुरुजनों) का अभिवादन किया और आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर स्कूल संचालक द्वारा मौके पर उपस्थित सभी शिक्षकों और क्षेत्र के पत्रकारों को शॉल श्रीफल और भगवान राम की तस्वीर के साथ मन्दिर की आकृति की शील्ड भेंट कर सम्मानित किया। यहां छात्रों को भी पुरस्कार दिए गए। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पेंटिंग बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया और नशा छोडने के लिए लोगों को जागरुक किया। छात्र-छात्राओं ने पेंटिंग बनाकर प्रदर्शनी भी लगाई। एक छात्रा ने भगवान गौतम बुद्ध की वृक्ष के नीचे शिष्यों को उपदेश देते हुए कलाकृति बनाई गई। इस अवसर पर अर्जुन, सुनील, नेहा सिंह, पूजा, आरती शर्मा, आरती पाल, रीतू, रोशनी श्रीवास्तव, कनक, लक्ष्मी, अनूप, विवेक, नेंसी, प्रिंशी जैन, अजय, हर्ष, यषिका दुबे, रचना झा, प्रीती आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे।