– अतिक्रमण हटाने में प्रक्रिया का पालन न करने पर की गई कार्रवाई
भिण्ड, 23 जुलाई। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने ग्राम पंचायत रिदौली सचिव राजीव यादव और पटवारी शिवा अग्रवाल को निलंबित कर दिया है। कलेक्टर ने ग्राम रिदौली में अतिक्रमण हटाने में प्रक्रिया का पालन न करने के लिए पंचायत सचिव राजीव यादव और पटवारी शिवा अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
26 को लगेगा रोजगार मेला
भिण्ड। आत्मनिर्भर मप्र निर्माण के अंतर्गत 26 जुलाई को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक जिला रोजगार कार्यालय परिसर भिण्ड में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें छह कंपनियां भाग लेगी।
प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में पुखराज हैल्थ केयर ग्वालियर, शिवशक्ति बायोटेक गुजरात, एलआईसी भिण्ड, ईगल सिक्योरिटी शिवपुरी, जमुना ऑटोपाटर््स मालनपुर एवं नौकरी हाईकॉम भाग लेगी। उक्त कंपनियां स्वास्थ्य सलाहकार, सेल्समेन, फील्ड आफीसर, सुरक्षा गार्ड, कंप्यूटर ऑपरेटर, सुपरवाईजर, हैल्पर एवं ब्रांच मैनेजर, असिस्टेट मैनेजर, सेल्स आफीसर के पदो पर भर्ती करेंगे। जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं, 10वीं, 12वीं एवं स्नात्तक उत्तीर्ण, 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य जिनकी आयु है ऐसे बेरोजगार युवक युवतियां भाग ले सकेगी। अलग-अलग पदो हेतु अलग-अलग कंपनियां वेतन 10 हजार से लेकर 20 हजार तक वेतन कंपनियां प्रतिमाह देगी।