-सीताराम महाराज और रामदास महाराज से भेंटकर लिया आशीर्वाद
भिण्ड, 22 जुलाई। मप्र सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने गुरू पूर्णिमा के अवसर पर नसरोल धाम पहुंचकर सीताराम महाराज तथा दंदरौआ धाम पहुंचकर रामदास महाराज से भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने सखी रूप हनुमानजी के दर्शन कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की।
मंत्री राकेश शुक्ला ने प्रदेशवासियों को गुरू पूर्णिमा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यहा परम्परा भारत में सनातन से चली आ रही है। व्यक्ति के जीवन को संवारने में गुरू का अमूल्य योगदान होता है। उन्होंने कहा कि गुरू पूर्णिमा सभी के जीवन का बहुत महत्वपूर्ण दिन है। गुरू शिक्षा और संस्कार देते हैं लोगों को कर्तव्य पथ पर आगे बढऩे और जीवन में उच्च आदर्श स्थापित करने के लिए गुरुओं का आशीर्वाद बहुत जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि रविवार को गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरुओं के दिव्य दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, जिससे मन आनंदित और प्रफुल्लित हुआ है।