-बरोही थाना क्षेत्र में सावित्री पेट्रोल पम्प पर गोली मारकर लूट की घटना को दिया था अंजाम
भिण्ड, 22 जुलाई। पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव के निर्देशन में बरोही थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अतुल भदौरिया ने क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर गोली मारकर लूट करने के मामले का खुलासा कर दिया है। घटना के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
थाना बरोही क्षेत्र में फरियादी पदम नारायण पुत्र तेजनारायण नरवरिया निवासी ग्राम पुर ने गत तीन जुलाई को भिण्ड-ग्वालियर रोड पर संचालित अपने सावित्री पेट्रोल पम्प पर ऑफिस में बैठकर काम कर रहे थे। तभी दो मोटर साइकिल पर दो-दो लडके मुहं बाधकर आए और ऑफिस में घुसकर बोलने लगे कि तुम्हारा पैट्रोल पम्प चलवाते हंै और हाथ में लिए हुए कट्टे से फायर कर दिया। गोली हाथ के बगल से निकल गई और खून निकलने लगा और एक लडके ने ऑफिस के बाहर हाथ में लिए पिस्टल से फायर किए। उक्त घटना से थाना बरोही में अपराध क्र.89/24 धारा 109(1), 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया था। उक्त अपराध की विवेचना में पेट्रोल पम्प पर एक अन्य व्यक्ति से एक मोबाईल, दो हजार रुपए लूट होना पाया गया। जिस पर से इजाफा धारा 311, 61(2) बीएनएस, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भिण्ड नें थाना प्रभारी बरोही को तत्काल अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए। उक्त मामले के खुलासे हेतु एसपी द्वारा 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
इसी क्रम में उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय भिण्ड दीपक तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरोही उपनिरीक्षक अतुल भदौरिया, थाना प्रभारी अमायन उपनिरीक्षक वैभव तोमर एवं सायवर सेल टीम ने एक साथ मिलकर भौतिक साक्ष्य, तकनीकि साक्ष्य के आधार पर अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु अपने-अपने स्तर पर आरोपियों के संबंध में जानकारी ली गई। इस संबंध में थाना प्रभारी बरोही को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि पेट्रोल पम्प लूट की घटना के आरोपी पावई रोड भिण्ड पर बाहर भागने की फिराक में खडे हुए हैं। सूचना पर से पुलिस बल द्वारा घेराबंदी कर तीन आरोपियों गौरव उर्फ गोलू पुत्र गंगासिंह तोमर निवासी ग्राम मंसूरपुरा थाना पोरसा जिला मुरैना, जेलर उर्फ जितेन्द्र तोमर पुत्र राजकुमार सिंह तोमर निवासी प्रेमपुरा थाना पोरसा जिला मुरैना एवं गंगन परमार पुत्र ज्ञान सिंह परमार निवासी प्रेमपुरा थाना पोरसा जिला मुरैना को पकड लिया गया। सभी गिरफ्तार किए गए आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ की गई तो उनके द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया तथा घटना में शामिल अपने अन्य दो साथियों के नाम भी बताए गए तथा घटना करने के लिए चोरी की मोटर साइकिल उपयोग करते थे जिसमें एक मोटर साइकिल थाना मेहगावं एवं थाना अम्बाह क्षेत्र से चोरी की गई है। पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से एक मोबाईल, दो हजार रुपए नगद, एक कट्टा मय कारतूस बरामद किया गया।