गोहद एसडीएम ने सर्वा के पटवारी को किया निलंबित

– ग्राम सर्वा में अनुपस्थित पाए जाने पर की गई कार्रवाई

भिण्ड, 19 जुलाई। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) गोहद पराग जैन ने पटवारी ग्राम सर्वा हल्का नं.22 सीताराम अवस्थी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) गोहद जैन ने बताया कि गत गुरुवार को कलेक्टर द्वारा ग्राम सर्वा में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ग्राम सर्वा पटवारी सीताराम अवस्थी ग्राम में अनुपस्थित पाए जाने के कारण अवस्थी पटवारी ग्राम सर्वा हल्का नं.22 को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन काल में अवस्थी का मुख्यालय तहसील गोहद रहेगा एवं नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा।