आहरण संवितरण अधिकारियों का प्रशिक्षण 23 तक चलेगा

भिण्ड, 19 जुलाई। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में शासन की महत्वाकांक्षी परियोजना आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर में यूजर फ्रेण्डली संचालन व वित्तीय भुगतान में गंभीरता तथा जागरुकता लाने हेतु 18 से 23 जुलाई तक चलने वाले प्रशिक्षण के अंतर्गत समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
वरिष्ठ कोषालय अधिकारी अमित वर्मा ने बताया कि समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को लॉगिंग पासवर्ड वित्तीय लेन-देन के लिए प्रदाय किए गए हैं वे पासवर्ड का उपयोग स्वयं करें तथा किसी वित्तीय स्वीकृति प्रदाय किए जाने के पूर्व यह परीक्षण करें कि उक्त भुगतान लेखा शीर्ष से सही व्यक्ति/ फर्म/ संस्था/ हितग्राही को किया जा रहा है तथा शासन निर्देर्शो के अनुरूप आयकर व जीएसटी, टीडीएस का कटोत्रा किया जा रहा है। इसके साथ ही वरिष्ठ कोषालय अधिकारी द्वारा ई-असफल भुगतान, पोस्ट मैपिंग, डीपीएफ अपडेशन बिन्दुओं पर भी अवगत कराया। प्रशिक्षण में सिस्टम मैनेजर विजय कुमार जैन ने आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर अंतर्गत विभिन्न मॉड्यूल में कार्य करने की विस्तार से जानकारी दी। सहायक कोषालय अधिकारी सुरेन्द्र कुमार जैन ने एनपीएस मिसिंग क्रेडिट व सीआरएएनएसडीएल पोर्टल पर आधार वेस्ट लॉगिंग पासवर्ड जनरेट करने की जानकारी से अवगत कराया। प्रशिक्षण में सहायक कोषालय अधिकारी मोतीराम केमोखरिया सहित अन्य कोषालय अधिकारी उपस्थित थे।