भिण्ड, 19 जुलाई। ऊमरी थाना क्षेत्र के ग्राम अकोडा में पुरानी रंजिश के चलते मारपीट कर दी और उसका मोबाइल तोड दिया। थाना पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक रंजीत सिंह राजावत पुत्र सोबरन राजावत उम्र 65 साल निवासी ग्राम अकोडा ने ऊमरी थाना पुलिस को बताया कि बुधवार को वह अपने प्लाट के पास खडा था। इसी दरम्यान वार्ड क्र.13 अकोडा निवासी प्रदीप राजावत, गजेन्द्र राजावत एवं बृजेन्द्र राजावत आए और पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौच करने लगे। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर दी और मोबाइल तोड दिया। रंजीत की रिपोर्ट पर थाना पुलिस ने उक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 115(2), 296, 351(2), 324(4), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना आरंभ कर दी है।