मजदूरी के पैसे मांगे तो मारपीट कर दी, मामला दर्ज

भिण्ड, 19 जुलाई। गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के ग्राम डांग में रहने वाले एक मजदूर द्वारा मजदूरी के पैसे मांगने पर मजदूरी कराने वाले व्यक्ति ने उसकी मारपीट कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक लाल सिह पुत्र हरविलास जाटव उम्र 42 साल निवासी ग्राम डांग ने गोहद चौराहा थाना पुलिस को बताया कि उसने ग्राम डांग निवासी जसवंत पुत्र दर्शन लाल जाटव के कहने पर मजदूरी का काम किया था। बुधवार की देर शाम जब वह अपनी मजदूरी के पैसे मांगने उसके घर गया तो वह पैसे न देते हुए गाली-गलौच करने लगा। गाली देने से मना करने पर उसने जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर दी। थाना पुलिस ने फरियादी लालसिंह की रिपोर्ट पर उक्त आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 296, 351(2) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।