ट्रेक्टर की टक्कर से युवक की मौत, मामला दर्ज

भिण्ड, 19 जुलाई। जिले के बरासों गांव में तेजी एवं अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रेक्टर की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। बरासों थाना पुलिस ने आरोपी ट्रेक्टर चालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक जितेन्द्र गुर्जर पुत्र रणवीर सिंह गुर्जर उम्र 42 साल निवासी ग्राम बरासों ने थाना पुलिस को मंगलवार को सूचना दी कि बरासों में जगदीश सिंह गुर्जर के घर के सामने सोनालिका ट्रेक्टर क्र. एम.पी.30 ए.बी.3226 का चालक रविन्द्र सिंह निवासी सायना ने अनियंत्रित गति एवं लापरवाही से वाहन चलाते हुए बरासों निवासी आकाश सिंह गुर्जर पुत्र रघुराज सिंह गुर्जर उम्र 24 साल को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।