पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ मामला दर्ज

भिण्ड, 19 जुलाई। मेहगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सैपुरा में एक पति ने अपनी पत्नी की मारपीट कर दी। पत्नी ने पुलिस थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने पत्नी की रिपोर्ट पर पति के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार संतोषी पत्नी बृजमोहन नरवरिया उम्र 30 साल निवासी ग्राम सैपुरा ने मेहगांव थाना पुलिस को बताया कि बुधवार को वह अपने घर में काम कर रही थी। इसी दरम्यान उसका पति बृजमोहन नरवरिया घरेलू कामकाज को लेकर विवाद करने लगा। उसने गंदी-गंदी गालियां देते हुए उसकी मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दी। थाना पुलिस ने पत्नी की रिपोर्ट पर आरोपी पति के विरुद्ध धारा 115(2), 296, 351(2) बीएनएस के तहत अपराध क्र.210/24 दर्ज कर मामले की विवेचना आरंभ कर दी है।