कार्यालय प्रमुख लंबित पेंशन प्रकरणों का तत्काल करें निराकरण : कलेक्टर

– जिला पेंशन फोरम समिति की बैठक संपन्न

भिण्ड, 16 जुलाई। जिला पेंशन फोरम समिति की बैठक कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। जिसमें कलेक्टर ने समस्त कार्यालय प्रमुखों को लंबित पेंशन प्रकरणों का तत्काल निराकरण हेतु निर्देश दिए। साथ ही पेंशनरों की बैंक संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु एलडीएम भिण्ड को विस्तृत दिशा निर्देश प्रदान किए। पेंशनरों की जिला अस्पताल से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड व सिविल सर्जन को भी निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम अटेर अंकुर गुप्ता, जिला पेंशन अधिकारी अमित कुमार, सहायक पेंशन अधिकारी गौरव सिंह, समस्त कार्यालय प्रमुख, एलडीएम भिण्ड व अन्य बैंकों के शाखा प्रंबधक उपस्थित हुए।