भिण्ड, 16 जुलाई। शहर में तीन साल की मासूम बच्ची खेलते-खेलते घर का रास्ता भूल जाने से इधर-उधर भटकती देखी गई। स्थानीय निवासी ने डायल-100 को फोन लगाकर यह सूचना दी। डायल-100 के स्टाफ ने बच्ची को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
शहर कोतवाली पुलिस को एक तीन वर्षीय बच्ची मिली है, जो घर का रास्ता भटक गई है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। यह सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को मंगलवार के रोज प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर कोतवाली थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को तत्काल मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक सुमेर सिंह एवं पायलट सुनील ने बताए गए स्थान पर पहुंचकर बच्ची को संरक्षण में लिया। बच्ची ने अपना नाम दृष्टि बताया, डायल-112/100 स्टाफ ने बच्ची को वाहन में साथ लेकर आस-पास परिजन की तलाश शुरू की। पूछताछ करने पर बच्ची के पिता मनीष लोहिया उसे ढूंढते हुए रास्ते में मिले। बच्ची द्वारा पहचान एवं सत्यापन उपरांत कोतवाली प्रभारी प्रवीण चौहान के निर्देशन में बच्ची को पिता के सुपुर्द किया गया।