वचन पत्र के अनुसार दिव्यांगों की पेंशन प्रतिमाह 1500 किए जाने का वचन पूरा करें

– मप्र विकलांग मंच शाखा भिण्ड ने मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 16 जुलाई। मप्र शासन भोपाल को वचन पत्र के अनुसार दिव्यांग पेंसन 1500 रुपए प्रतिमाह करने हेतु ज्ञापन जिलाधीश के माध्यम से अपर कलेक्टर को दिया। ज्ञापन में कहा कि मप्र विकलांग मंच विकलांगों का विकलांगों द्वारा विकलांगों के लिए संचालित संगठन है जो कि मप्र के 16 जिलों में पिछले 16 वर्षों से विकलांगों के अधिकारों के लिए कार्य कर रहा है। आपके द्वारा आपके वचन पत्र में दिव्यांगों की पेंशन प्रतिमाह 1500 किए जाने का वचन दिया गया था जो अभी तक पूरा नहीं किया गया है। वर्तमान में दिव्यांग जनों में बहुत आक्रोश है। दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 में भी प्रावधान किया गया है कि दिव्यांगों की पेंशन में 25 प्रतिशन वृद्धि की जाए तथा मप्र के हाईकोर्ट ने भी दिव्यांगजनों की पेंशन बढ़ाने के लिए सरकार को आदेशित किया है।
मप्र विकलांग मंच अनुरोध करता है कि आप अपने वचन पत्र पर अडिग रहते हुए दिव्यांगजनों की पेंशन 1500 प्रति माह किए जाने हेतु जल्द से जल्द कार्रवाई करें। जिससे प्रदेश के दिव्यांगजन स्वाभिमान के साथ अपना जीवन यापन कर सके तथा उनकी समस्याएं कम हो सके। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह, अखिलेश मिश्रा, आकाश कुशवाहा, धनसिंह राठौर, वृंदावन माहौर, मुकेश उप्रेती, अनिल ओझा, मोहन सिंह, दिलीप श्रीवास, अनिल कुशवाहा, जिलेदार गौर, रविन्द्र बाबू, बृजेश शर्मा, सिष्पेन्द्र यादव, सुनील, मथुरा प्रसाद आदि कई दिव्यांगजन उपस्थित थे।