भाजपा मण्डल मेहगांव की कार्य समिति बैठक आयोजित

भिण्ड, 15 जुलाई। भाजपा मण्डल मेहगांव की बैठक कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला के कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में मुख्य वक्ता मण्डल प्रभारी उपेन्द्र राजौरिया और अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह भदौरिया ने की।
बैठक में मण्डल अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लगातार तीसरी बार सरकार बनने पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी। आगामी समय में कार्यक्रमों की रूपरेखा पर प्रकाश डाला और शक्ति केन्द्र तथा बूथ बैठक का निर्णय लिया गया। बैठक का संचालन मण्डल महामंत्री कालीचरण शाक्य ने किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सुधा राठौर, विशंभर दयाल मिश्रा, बारेलाल जाटव, पूर्णिमा सिंह भदौरिया, डॉॅ. कुंअर सिंह राठौर, भागीरथ गुर्जर, रविन्द्र परमार, बृजमोहन कुशवाह, मुन्नी नरवरिया, रामभरोसे जाटव, रामप्रकाश पवैया, फुलजारी कुशवाह, रामनरेश शर्मा, भगवती थापक, सुमन राठौर, काजी साहब, बृजेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।