लोकसभा चुनाव में पार्टी की महाविजय में बूथ के कार्यकर्ताओं की बड़ी भूमिका

– भारतीय जनता पार्टी गोरमी मण्डल की बैठक आयोजित

भिण्ड, 15 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी मण्डल गोरमी की प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर मण्डल कार्यसमिति की बैठक सोमवार को थाना रोड स्थित मण्डल अध्यक्ष के आवास पार आयोजित की गई। बैठक में मार्गदर्शन हेतु पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं मण्डल प्रभारी रज्जन सिंह भदौरिया एवं अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने की, विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ नेता श्रीकृष्णा कटारे उपस्थित थे।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक में बैठक की रूपरेखा प्रस्तुत की एवं स्वागत भाषण दिया और कहा कि आज हम सब कार्यकर्ताओं के लिए बड़े खुशी की बात है कि विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव में भी पार्टी में एक बड़ी विजय मध्य प्रदेश में हासिल की है, इसमें सबसे बड़ा योगदान हमारे बूथ के उन कार्यकर्ताओं का है, जिन्होंने अपनी पूरी ऊर्जा से मेहनत की हम ऐसे सभी कार्यकर्ताओं का हृदय से स्वागत और आभार व्यक्त करते हैं।
मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष रज्जन सिंह भदौरिया ने कहा कि आज हम सब लोग मप्र में 29 में से 29 लोकसभा सीट जीतने की खुशी मना रहे हैं, इसके लिए हमें अपने शक्ति केन्द्र के कार्यकर्ताओं एवं बूथ के कार्यकर्ताओं का सम्मान भी करना है एवं प्रत्येक बूथ पर ‘एक वृक्ष मां के नाम’ कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण को प्रदूषित होने से भी बचाना है। इसके लिए हम लोग गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेंगे एवं गुरू पूर्णिमा के दिन अपने-अपने बूथ पर जो भी संत महात्मा एवं गोवर्धन रहते हैं उनका हम सब लोगों को सम्मान करना है।
बैठक का संचालन मण्डल महामंत्री ऋषिकेश शर्मा एवं अंत में आभार मण्डल महामंत्री निर्मल आर्य ने व्यक्त किया। बैठक में वरिष्ठ नेता गोकुल सिंह परमार, मण्डल उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल, युवामोर्चा मण्डल अध्यक्ष मोनू शर्मा, पिछड़ा वर्ग के मण्डल अध्यक्ष प्रेमप्रताप नरवरिया, नप उपाध्यक्ष ओमकार यादव, नाथू पटेल, बृजकिशोर थापक, सोनू भदौरिया, डॉ. वेदप्रकाश शर्मा, मुकेश थापक, रोवी शिवहरे, नैतिक सोनी, बबलू श्रीवास्तव, विधिराम कटारे आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।